वाराणसी में आंगनवाड़ी कार्यकत्री की सिर कूचकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

मौके पर जुटी भीड़ और पुलिस अफसर

वाराणसी,11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरूवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर इलाके में एक 45 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए। वारदात के समय महिला का पति घर से बाहर दूध बेचने गया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणपुर निवासी शैलेश पेशे से दूध विक्रेता है। उसकी पत्नी अनुपमा उर्फ सीता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। प्रतिदिन की भांति शैलेष अलसुबह घर से दूध बेचने के लिए निकल गया। शैलेश दिन चढ़ने पर दूध बेचकर घर लौटा तो कमरे में पत्नी सीता का रक्तरंजित शव देख चीख पड़ा। शैलेश की चीखसुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरे का नजारा देख सन्न रह गए। सूचना पाकर शिवपुर पुलिस के साथ एडीसीपी नीतू कात्यायन, कैंट एसीपी नितिन और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन में सामने आया कि अनुपमा के मुंह में कपड़ा ठूसकर धारदार हथियार व भारी वस्तु से सिर पर प्रहार किया गया। परिजनों ने बताया कि पति के बाजार जाने के बाद अनुपमा खाना बनाने की तैयारी में जुटी थी। हत्यारों ने अनुपमा की सिर कूचकर हत्या के बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।

पूछताछ में लोगों ने बताया कि अनुपमा और शैलेश की शादी लगभग 15 साल पहले हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं है। लंबे समय बाद सीता चार महीने से गर्भ से थी। पुलिस अफसरों के अनुसार मामले की हर एंगल से छानबीन चल रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी