हिसार : मूलभूत सुविधाओं की कमी और मेंनटेंस चार्ज में बढ़ोतरी पर रोष जताया

समाधान न होने पर ग्लोबल स्पेस वासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करवाने को लेकर ग्लोबल

स्पेस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी की एडवाइजरी कमेटी ने टाउनशिप के डी ब्लाॅक पार्क में

पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। इसकी अध्यक्षता सोसायटी प्रधान जयभगवान बडाला ने की तथा

संचालन सचिव नरेश सैनी ने किया।

प्रधान जयभगवान बडाला और उपप्रधान मदन लाल चैहान ने साेमवार काे बैठक में कहा कि टाउनशिप

में जनसुविधाओं का टोटा है। मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां के निवासियों को परेशानी का

सामना करना पड़ रहा है। बिल्डर द्वारा यहां समस्याओं के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया

जा रहा है।

पिछले एक साल में हरेक कालोनीवासी व प्लाटधारक से लिया जाने वाला मेंटनेंस

चार्ज में दो बार 55 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल

स्पेस में मूलभूत सुविधाओं के न मिलने के बावजूद बिल्डर द्वारा वसूल किया जा रहे तथा

लगातार बढ़ाए जा रहे मेंटनेंस चार्ज के कारण ग्लोबल स्पेस वासी स्वयं को ठगा महसूस कर

रहे हैं। बैठक में सदस्यों ने बढ़ाए गए मेंटनेंस चार्ज की निंदा की और इसके बिलों की

प्रतियां जलाकर रोष जताया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि दस दिन के अंदर बिल्डर द्वारा

ग्लोबल वासियों के मेंटनेंस बिलों में की गई वृद्धि को वापिस नहीं लिया गया तो सभी

ग्लोबलवासी मेंटनेंस चार्ज देना बंद कर बिल्डर के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

इस बैठक में होशियार सिंह गिल, सुरेन्द्र सिवाच, अनिल श्योराण, कर्नल औम प्रकाश, राज

सिंह, जयबीर ढुल, प्रमोद वधवा, रामनिवास, संजय शर्मा, बाबू लाल पिंगल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर