आरएसएस के कैंप में मना वार्षिकोत्सव, अलग-अलग शाखाओं में हुए कार्यक्रम
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
स्वयंसेवकों ने दीं अपनी अपनी प्रस्तुतियां
मथुरा, 31 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राथमिक वर्ग में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। प्राथमिक वर्ग में इस वक्त समय शाखा पर 4 गण चल रहे हैं । इन चारों गणों को अपना अलग वार्षिकोत्सव करना था। मंगलवार काे इन सभी को अपना-अपना वार्षिकोत्सव मनाने का निर्देश दिया गया था जिसमें बुधवार काे सभी गणों ने वार्षिकोत्सव मनाया। वार्षिकोत्सव में वर्ग में सीखे गए सभी शारीरिक अभ्यासों का प्रदर्शन किया गया जिसमें दंड चलाना, यष्टि चलाना, योग, पद विन्यास, खेल एवं गण समता शामिल हैं।
वार्षिकोत्सव की तैयारी के लिए सिर्फ एक दिन दिया गया था, जिसमें शिक्षार्थियों में बहुत अच्छा अभ्यास कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अलग-अलग बौद्धिक कर्ताओं ने संघ और इसका जीवन में महत्त्व विषय पर चर्चा की। सभी वार्षिकोत्सव में एकल गीत के साथ ही अमृतवचन भी हुए। प्रार्थना के साथ सभी वार्षिकोत्सवों का समापन हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार



