विद्यालय में 56वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
जलपाईगुड़ी, 16 जनवरी (हि.स.)। राजगंज प्रखंड के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी-फालाकाटा चिंता मोहन उच्च विद्यालय में अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ विद्यालय का 56वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर विधायक खगेश्वर राय द्वारा की गई, जिसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस वर्ष की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 38 विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 220 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
दिनभर चले इस खेलकूद कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में एक उल्लासपूर्ण और आनंदमय माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं में उत्साह और खेल भावना साफ झलक रही थी। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की सुसंगठित व्यवस्था के चलते कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उनके साथ बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समिजुद्दीन अहमद, भोरर आलो थाना प्रभारी सुदीप दत्त, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष च्यामेश्वर राय सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



