आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉलर दीपेंदु विश्वास शामिल हुए
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
आसनसोल, 10 दिसंबर (हि. स.)।
आसनसोल गर्ल्स’ कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर देवेंद्र (दिपेंदु) विश्वास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उदय बनर्जी ने किया। वहीं विशेष अतिथि के रूप में आसनसोल के एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य डॉ. स्वाति चक्रवर्ती के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा छात्राओं को खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का भी मजबूत माध्यम है। उन्होंने कॉलेज स्तर पर खेल गतिविधियों को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया।
वार्षिक खेलकूद समारोह में कॉलेज की लगभग 350 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 10 विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, थ्रो इवेंट सहित कई रोचक प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्पोर्ट्स ऑफिसर चंदन अडक, डॉ. विजेंद्र, डॉ. प्रदीप, घंटी, नंद मंडल, डॉ उत्तम मंडल सहित कई अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अनुशासन और उत्साह का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिससे समारोह अत्यंत सफल और यादगार बन गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



