सीमा पार नशीले पदार्थों और हथियारों के गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
जम्मू, 9 जनवरी (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने सीमा पार नशीले पदार्थों और हथियारों के गिरोह के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जिससे इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या सात हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने इससे पहले पिछले साल 5 दिसंबर को छह लोगों को गिरफ्तार करके और लगभग 30 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग पांच किलोग्राम हेरोइन और तीन पिस्तौल बरामद करके इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। यह नवीनतम गिरफ्तारी गुरुवार को नशीले पदार्थों और आतंकवाद के नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर अभियान ‘ऑपरेशन संजीवनी’ के तहत की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



