डीएवी विद्यालयों में नशा विरोधी कार्यक्रम आयोजित

जागरूकता अभियान में शामिल लोग

रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिले के सभी डीएवी विद्यालयों में ‘डॉन’ अभियान के तहत 'नशे को ना, जिंदगी को हां' विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, नाट्य मंचन एवं लघु फिल्म प्रतियोगिताएं कराई गईं। विद्यार्थियों ने ड्रग फ्री इंडिया और से नो टू ड्रग्स जैसे संदेशों वाले पोस्टर बनाकर अभियान का समर्थन किया।

शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा आज समाज की एक गंभीर और जटिल समस्या बन चुका है, जो व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। शराब, सिगरेट, ड्रग्स एवं डिजिटल नशा शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं।

कार्यक्रम में बताया गया कि नशे के कारण मुंह का कैंसर, लीवर फेल, फेफड़ों एवं हृदय संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। नशे की लत व्यक्ति को मानसिक रूप से कमजोर बनाकर समाज से अलग-थलग कर देती है।

नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता और उचित मार्गदर्शन को आवश्यक बताया गया। साथ ही सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि नशा एक बड़ी सामाजिक चुनौती है, जिसे मिल-जुलकर ही रोका जा सकता है। देश और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश