कठुआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, कॉलेज रोड से हटाए गए वाहन, दुकानदारों को सख्त चेतावनी

Anti-encroachment drive intensifies in Kathua, vehicles removed from College Road, shopkeepers warned


कठुआ, 17 जनवरी । नगर परिषद कठुआ द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कॉलेज रोड क्षेत्र में चलाया गया। अभियान के दौरान जिला सचिवालय के समीप बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाया गयाए जबकि फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई।

एडीसी विश्वजीत सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें और दुकानों के आगे बने फुटपाथ को पूरी तरह खाली रखें ताकि राहगीरों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के कारण लोगों को सड़क के बीच से चलना पड़ता है जिससे आए दिन सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है। फिलहाल यह अभियान कॉलेज रोड तक सीमित रहा लेकिन आने वाले दिनों में इसे शहर के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।

हालांकि अभियान के कॉलेज रोड तक सीमित रहने पर स्थानीय दुकानदारों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मुखर्जी चौक और शहीदी चौक जैसे अत्यधिक व्यस्त इलाकों में भी भारी अतिक्रमण है जहां फुटपाथों पर दुकानों का सामान और चौक के बीचों.बीच वाहन खड़े रहते हैं लेकिन वहां आज कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुकानदारों ने प्रशासन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है।

इस पर एडीसी विश्वजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में कठुआ शहर के सभी व्यस्त इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा। जो भी दुकानदार फुटपाथ पर सामान रखते पाए गएए उनका सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही एडीसी ने सड़क किनारे रेडी.पटरी वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि खुले में खाद्य सामग्री फ्राई कर लोगों को परोसना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। हाल ही में रेलवे मार्ग पर एक रेडी.पटरी वाले द्वारा नल के पानी से सब्जियां धोकर बेचने का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर भी कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर में अतिक्रमण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

---------------