अररिया, 12 दिसम्बर(हि.स.)।
अररिया डीआरडीए सभागार में अपनी पूंजी अपना अधिकार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को डीडीसी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास राष्ट्रीय स्तर पर 78000 करोड़ राशि जमा है, जिसके निष्पादन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह विशेष कार्यक्रम चालू की गई है और इसी के तहत अररिया में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधक,नाबार्ड से जुड़े अधिकारी समेत सीएसपी संचालकों ने भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ डीडीसी रोजी कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। वही संचालन अररिया लीड बैंक के मैनेजर इंदुशेखर ने किया। मौके पर जानकारी देते हुए बताया गया कि अररिया जिले में अनक्लेमड खातों की संख्या 33478 है जिसमें 16.87 करोड़ की राशि ग्राहकों की शासकीय विभागों एवं संस्थाओं की पड़ी हुई है। यह राशि विगत 10 साल से ज्यादा पुरानी है एवं रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पास जमा है। डीएफएस,आरबीआई एवं एसएलबीसी के संयुक्त प्रयास से सभी जिलों में इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता के साथ ही सेटलमेंट अभियान है, जिसमें राशि वापसी की प्रक्रिया को काफी सरल अपनाई गई है।
मौके पर बैंकिंग के एसडीसी विभाग के जीएम अनुराधा कुमारी,रीजनल मैनेजर कुंदन प्रकाश सहित विभिन्न बैंकों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



