ऐपल 11 दिसंबर को यूपी के नोएडा में खोलेगा अपना पांचवां भारतीय स्टोर
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स)। ऐपल भारत में अपना 5वां स्टोर नोएडा में खोलने जा रही है। यह उत्तर प्रदेश में कंपनी का पहला ऑफिशियल स्टोर होगा। इसका उद्घाटन 11 दिसंबर को किया जाएगा।
ऐपल के अनुसार डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में स्थित कंपनी के नोएडा स्टोर का उद्घाटन 11 दिसंबर को किया जाएगा। यह ऐपल का भारत में अपना 5वां स्टोर होगा। यह देश में एप्पल के खुदरा विस्तार में एक और उपलब्धि है, जिससे नोएडा में ग्राहकों को एप्पल उत्पादों को जानने एवं खरीदने का मौका मिलेगा।
भारत में ऐपल का पहला स्टोर साल 2023 में खुला था। ऐपल के दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले गए थे। दिल्ली-मुंबई के अलावा कंपनी बेंगलुरु और पुणे में भी अपना स्टोर शुरू कर चुकी है। कंपनी का नोएडा में खुल रहा स्टोर उत्तर प्रदेश में पहला और उत्तर भारत में दूसरा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



