सारण, 04 जनवरी (हि.स.)। छपरा जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रामराज चौक स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।
इंदु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी सत्र के लिए जिला क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई और कई ठोस निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने जिला लीग के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया। अंडर 16, अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर वर्ग के लीग मैचों का समापन हो चुका है। अब इन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पास जिला टीम में जगह बनाने का सुनहरा अवसर है। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को औपचारिक रूप से आवेदन करना होगा।
संघ ने आवेदन के लिए 8 से 12 जनवरी 2026 तक राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया है, आवेदन फॉर्म वितरण और जमा करने की जिम्मेदारी कैसर अनवर को सौंपी गई है। संघ ने सख्त लहजे में स्पष्ट किया है कि जो खिलाड़ी निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना फॉर्म जमा नहीं करेंगे, उनके नाम पर चयन हेतु किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में उज्जवल मिश्रा, धर्मंजय कुमार उर्फ डबलू, संजय कुमार उर्फ राहुल एवं कैसर अनवर भौतिक रूप से उपस्थित रहे। वहीं, नीलम कुमारी और श्वेता सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
जिला टीम में शामिल होने के इच्छुक सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर अपना फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरकर जमा कर दें ताकि चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में भाग ले सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



