एसएसबी जवानों ने जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान

अररिया 28 नवम्बर(हि.स.)।

रक्तदान के बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट एवं द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर बथनाहा मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में एसएसबी के अधिकारी,कार्मिकों और जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।

अररिया सदर ब्लड बैंक की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ब्लड बैंक अररिया की मेडिकल टीम से संस्थापक व अन्य स्टाफ एवं 56 वीं वाहिनी के अधिकारीगण व अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

मौके पर एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया और बताया कि लोगों को लगता है कि रक्तदान करने से रक्त की कमी हो जाती है,जबकि रक्तदान करने से किसी तरह की रक्त की कमी नहीं होती है और रक्त शरीर में शुद्ध होने के साथ तुरंत बन जाता है।उन्होंने आम नागरिकों से भी रक्तदान की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर