फारबिसगंज के कटहरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बुजुर्ग की जलने से मौत
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
अररिया 30 नवम्बर(हि.स.)।जिले के फारबिसगंज के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या दो कटहरा में शनिवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई,जिससे घर समेत घर में रखा सारा समान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
आगजनी में 90 साल के बुजुर्ग सुधीर यादव पिता स्व.महादेव यादव की झुलसने से मौत हो गई।
आगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों द्वारा अग्निशमन विभाग को दिया गया। जो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया। आगलगी की घटना में साढ़े तीन लाख रूपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियां भी जलकर राख हो गई।
मृतक सुधीर यादव को एक बेटा और दो बेटी है।बेटा जगत नारायण यादव और उसके बेटे कपड़ों के फेरी और दवाई का काम करता है, जबकि दोनों बेटी शादी शुदा और ससुराल में रहती है।
सूचना के बाद मौके पर स्थानीय विधायक मनोज विश्वास, मुखिया कफिल अंसारी, पूर्व मुखिया परमानंद यादव, डॉ गजेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचे।
विधायक ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। विधायक मनोज विश्वास ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी से फोन पर बात की और पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत समुचित मुआवजा देने को निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



