प्रावि आदिवासी टोला मधुरा में दिलाई गई बच्चों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ

अररिया 27 नवम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में गुरुवार को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी बच्चे सहित शिक्षक ने शपथ लिया कि बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगा, सुनिश्चित करूंगा कि मेरे परिवार ,पड़ोस, और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो पाए।यदि ऐसा होगा तो इसका सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा।

वहीं बच्चों के द्वारा स्वयं बनाया गया अभियान गीत गाया गया। बाबूजी शदिया न कैलअ, बर्बाद कैलअ, हमरो जीवन के तू सत्यानाश कैलअ। सोचत रहनी समझत रहनी, पढ़ लिख के बनब हमहूँ मैडम। सब सपना के तू खाक कैलअ, बाबूजी शदिया न कैलअ, बर्बाद कैलअ आदि। इसके साथ बाल विवाह के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे भी लगाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर