लव जेहाद मामले में आरोपित मो.आलम को कांड दर्ज होने के चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

अररिया 30 नवम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा नरपतगंज के पलासी के मो.आलम समेत आठ लोगों की खिलाफ अररिया मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष शारीरिक,मानसिक शोषण के साथ धर्म परिवर्तन को लेकर एक माह तक बंधक बनाने के मामले में शुक्रवार को परिवाद पत्र दायर किया गया,जिसे अररिया जिला पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया और शनिवार को फारबिसगंज थाना में कांड दर्ज किया गया।फारबिसगंज थाना पुलिस ने दर्ज कांड संख्या 601/25 दिनांक:-29.11.25 धारा:-115(2),127(4),76,87,318(4),336(3),3(5) बीएनएस और धारा 67 आईटी एक्ट तथा धारा:-3(1)(आर)(एस)(डब्लू) एससी एसटी एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त 35 वर्षीय मो. आलम पिता मो. जमील अहमद को नरपतगंज के पलासी वार्ड संख्या 04 से महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया है।जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दी।

उल्लेखनीय हो कि दलित विवाहित महिला ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव निवासी मो. आलम आजाद सहित सात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अररिया व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे धोखे से अगवा कर महीनों तक बंधक बनाया गया, मारपीट की गई, हिंदू से मुस्लिम धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया और बच्चे को मारने की धमकी दी गई।इतना ही नहीं दर्ज परिवाद पत्र में महिला ने विदेश में उन्हें बेचने की नाकाम कोशिश करने का भी आरोप लगाया था।लव जेहाद को लेकर मामला काफी सुर्खियों में था।जिसे एसपी अंजनी कुमार ने गंभीरता से लेते हुए फारबिसगंज थाना पुलिस को मामले में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर