अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में निपुण बिहार के तहत बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
अररिया,29 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को बिहार अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का मुख्य थीम निपुण बनेगा बिहार हमारा तथा हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा होगा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि हम सबों का इस संगोष्ठी में भाग लेने का सबसे मुख्य कारण है बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय आना और समाज के हर बच्चों को विद्यालय से जोड़ना जब तक बच्चे विद्यालय नहीं आएंगे , तो बिहार निपुण नहीं बनेगा। इसलिए आप लोग बिहार को निपुण बनाने में हमारी मदद करें और बच्चों को विद्यालय भेजें।
पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताए कि दिसम्बर माह से शिक्षक के तरह ही बच्चों का ऑनलाइन एटेंडेंस बनेगा,इसलिए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य है ।फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने सुरक्षित शनिवार में महीना के पांचवे शनिवार के स्थिति में विषय स्वच्छता और साफ सफाई, जैसे महामारी, पानी की स्वच्छता, शौचालय, रसोई की सफाई आदि विषय पर विस्तार से चर्चा किया। इस संगोष्ठी में सभी शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य व दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



