शारीरिक और मानसिक शोषण के साथ धर्म परिवर्तन मामले को लेकर पुलिस गंभीर और संवेदनशील

अररिया 29 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एक महिला ने नरपतगंज के आठ लोगों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक शोषण के साथ धर्म परिवर्तन मामले को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर मामले को अररिया जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है।एसपी ने मामले में हरेक गतिविधि पर संवेदनशीलता बरतते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है।

मामले को लेकर अररिया जिला पुलिस की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी किया गया है,जिसमें बताया गया कि मामले के संज्ञान में आने के उपरांत फारबिसगंज थानाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध प्राथमिक सूचनाओं का सत्यापन कराया गया। प्रारंभिक स्तर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पाया गया है कि पीड़िता और अभियुक्त मो. आलम पूर्व से एक-दूसरे को जानते थे, तथा अभियुक्त मो. आलम, पीड़िता के पति का परिचित रहा है और उसका उनके घर पर आना-जाना पूर्व से होता रहा है। प्रारंभिक तथ्यों से यह भी ज्ञात हुआ है कि पीड़िता मो. आलम के साथ अपनी स्वेच्छा से गई थी।

इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि परिवादिनी द्वारा दायर परिवाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष को प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही परिवाद एवं न्यायालय का आदेश विधिवत प्राप्त होगा, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा आवश्यकतानुसार तत्काल एवं समुचित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। फारबिसगंज पुलिस इस प्रकरण के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है और मामले की हर जानकारी पर सतर्क निगरानी रख रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर