नेपाली शराब और चोरी की बाइक के साथ तस्करी और बाइक चोर गिरोह के सरगना अजय पासवान गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
अररिया, 27 नवम्बर(हि.स.)।
जिले की घूरना थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर शराब तस्करी के मास्टरमाइंड और बाइक चोर गिरोह के सरगना अजय पासवान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से सटे चिलमिलिया चौक के पास से 72 लीटर नेपाली शराब के साथ पकड़ा।अजय पासवान फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, अजय पासवान कई वर्षों से शराब तस्करी का काम कर रहा था और उसकी लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसी के आलोक में क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।पुलिस को देखते ही अजय पासवान ने बाइक से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा था।लंबे समय से इसकी तलाश थी।
इसके खिलाफ फुलकाहा, घूरना, नरपतगंज आदि थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नेपाली शराब के साथ चोरी की बाइक पकड़ने की बात थानाध्यक्ष ने कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



