अररिया जिले के 36 हजार महिला लाभुकों को महिला रोजगार योजना के तहत दी गई दस हजार की राशि

अररिया, 28 नवम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पूरे बिहार की 10 लाख महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रति लाभुक दस हजार की दर से कुल एक हजार करोड़ रूपये की राशि उनके खाते में दी गई।जिसमें अररिया जिले की 36 हजार महिलाओं को भी दस दस हजार रूपये की राशि उनके खाते में दी गई।

आयोजित कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय के परमान सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारी समेत लाभुक महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी।

कार्यक्रम के दौरान डीएम अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने लाभार्थियों को इस राशि का उपयोग स्वरोजगार, उद्यमिता और आर्थिक स्थिति मजबूत करने में दिशा में उपयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जिले की 36 हजार महिला लाभुकों को 10 हजार रूपये प्रति लाभुक की दर राशि हस्तांतरित की गई है। यह राशि महिलाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता तथा आजीविका संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण सहारा प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि योजना के शुभारंभ से लेकर अबतक अररिया जिले की कुल 5 लाख 15 हजार जीविका दीदी इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं, जिससे जिले में महिला सशक्तिकरण, वित्तीय स्वतंत्रता और स्व-रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर