सुन्दरनाथ धाम सौंदर्यीकरण और भवन निर्माण कार्य का विधायक ने लिया जायजा

अररिया, 29 नवम्बर(हि.स.)। अररिया के कुर्साकांटा स्थित सुन्दरनाथ धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण और चल रहे भवन निर्माण कार्य का सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने अपने समर्थकों और मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी को काम के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी। विधायक ने मंदिर परिसर में घूम घूमकर जायजा लिया और पर्यटन विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारियां ली।

उल्लेखनीय हो कि स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल सुन्दरनाथ धाम मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं और उनके प्रयास से लगातार ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम मंदिर में विकास कार्य किए जा रहे हैं।

मौके पर विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि सुन्दरनाथ धाम मंदिर का पौराणिक और धार्मिक महत्व है। यहां न केवल बाबा सुन्दरनाथ महादेव की पूजा अर्चना की लिए बिहार समेत देश के शिव भक्त पहुंचते हैं। बल्कि सावन महीने और महाशिवरात्रि को लाखों की संख्या में नेपाली श्रद्धालु पूजा अर्चना और जलाभिषेक को आते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा सुन्दरनाथ धाम के सौंदर्यीकरण और भवन निर्माण को लेकर जो घोषणा की और तुरंत पैसा भी जारी कर काम करवा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर