स्थापना दिवस पर सांसद ने नया और विकसित अररिया के संकल्प के साथ दी बधाई
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
अररिया 14 जनवरी(हि.स.)। अररिया जिला के 36 वें स्थापना दिवस पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नया अररिया विकसित अररिया के संकल्प के साथ जिलावासियों को बधाई दी।
मौके पर सांसद ने कहा कि यह जिला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मेहनतकश लोगों, भाईचारे और विकास की अपार संभावनाओं के लिए जाना जाता है। अररिया की जनता ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया है और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प दिखाया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अररिया जिला निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में जिले को नई पहचान दिलाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस पर हम सब मिलकर अररिया को एक सशक्त, समृद्ध और विकसित जिला बनाने का संकल्प लें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



