नववर्ष सेलिब्रेशन में हुड़दंगियों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
अररिया 31 दिसम्बर(हि.स.)।
नववर्ष सेलिब्रेशन के बहाने हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों पर जिला पुलिस प्रशासन की सख्त नजर रहेगी। कुर्सियारगांव के जैविक उद्यान समेत अन्य पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की गश्ती रहेगी और नववर्ष सेलिब्रेशन के नाम पर हुडदंग मचाने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन नकेल कसेगी।
नववर्ष सेलिब्रेशन को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने जिले के सभी थाना और ओपी समेत पुलिस अधिकारियों को अलर्ट किया है।बिहार में शराबबंदी को लेकर भी पुलिस प्रशासन शराबियों पर नजर रखेगी और शराब का सेवन करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर जिले के बथनाहा थाना पुलिस ने चार शराबियों को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
नववर्ष आगमन से पूर्व ही जिले की पुलिस अलर्ट मोड में है।बुधवार को शहर में तेज पुलिस गश्त रही।वहीं बिना कागजात और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त नजर आई।एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना पुलिस की ओर से नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे के साथ शहर में वहां चेकिंग अभियान चलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



