सदर अस्पताल से अपहृत नौ माह का अरबाज सकुशल बरामद

अररिया 29 नवम्बर(हि.स.)।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के गैयारी से 25 नवंबर को सदर अस्पताल से अपहृत नौ माह का मो. अरबाज पिता शमशाद आलम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस ने अपहृत बालक को पलासी के ककोड़वा वार्ड संख्या 5 से बरामद किया है।

मामले में पुलिस ने नौ माह के बच्चे का अपहरण करने वाली अपहृता रोमी खातून को भी गिरफ्तार किया है।अपहरणकर्ता रोमी खातून शमशाद आलम के मकान में ही किराया में रहती थी और जब बालक के तबीयत खराब होने पर अरबाज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो रोमी खातून बालक को वार्ड से अपहरण कर अपने साथ लेकर चली गई।एसपी अंजनी कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया नगर थाना क्षेत्र के गैयारी की रहने वाली 30 वर्षीया बीबी नाजवीन पति शमशाद आलम ने नौ माह के नाबालिग पुत्र मो.अरबाज आलम के अपहरण होने की जानकारी दी थी।किरायेदार के रूप में रहने वाली रोमी खातून पर बच्चे के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए नगर थाना में कांड संख्या 474/25 दिनांक 26.11.25 को धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ सुशील सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष और डीआईयू के साथ एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल द्वारा विभिन्न स्रोतों से सूचना को संकलित करने के साथ ही तकनीकी अनुसंधान तथा विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया।जिसके आधार पर पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी पंचायत के ककोड़वा वार्ड संख्या 5 से अपहृत मो.अरबाज आलम की सकुशल बरामदगी की गई।वहीं अपहरणकर्ता रोमी खातून को भी गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार,सोनिया साहनी,अमित कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर