झज्जर : बख्शे नहीं जाएंगे पहाड़ों में अवैध खनन करने वाले : अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
झज्जर, 25 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ों के खनन के मामले में भी सुशासन की नीतियों के तहत काम करेगी और अवैध रूप से खनन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. शर्मा ने यह बात गुरुवार को यहां सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।
अरावली पर्वतमाला को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री शर्मा ने कहा सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है कि कोई भी जगह लीज पर न ले। मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि अवध खनन पर सरकार व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जिसे लाइसेंस मिला है और वह अवैध खनन करता पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है और सुशासन दिवस का मतलब है पारदर्शिता के साथ काम करना और आज प्रदेश में आमजन के लिए काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज डिजिटल का जमाना आ गया है और अब ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से आमजन को सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन भी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।
राज्य के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा के समाधि स्थल को पर्यटन स्थल बनाने और उनके पैतृक गांव बेरी में उनके नाम से चौक व मूर्ति स्थापना की मांग पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि पंडित भगवत दयाल शर्मा हरियाणा की शान थे, प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे। लोगों की इस मांग पर गौर करेंगे और उनके नाम से जो भी हो सकेगा कराएंगे। जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



