शिमला में मनाया भूतपूर्व सैनिक दिवस, पूर्व सैनिकों का मिला सम्मान
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
शिमला, 14 जनवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में बुधवार को 10वां भूतपूर्व सैनिक दिवस उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह आयोजन सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय (आरट्रैक) की ओर से शिमला जिले के पूर्व सैनिकों के लिए किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लेकर अपने अनुभव और समस्याएं साझा कीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आरट्रैक के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया, एसएम, वीएसएम ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त सैनिक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित करना है। इसमें पेंशन, अधिकारों और उनके निकट संबंधियों से जुड़े विषय शामिल हैं ताकि पूर्व सैनिकों में संतोष और भरोसा बना रहे।
चीफ ऑफ स्टाफ ने देश के लिए पूर्व सैनिकों द्वारा दी गई निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय सेना उनके कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न पहलों की जानकारी भी दी गई। ‘प्रोजेक्ट नमन’ पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया, जो पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों और आश्रितों के लिए शुरू की गई भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण पहल है। यह परियोजना स्पर्श नामक डिजिटल पेंशन प्रणाली और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सेवाओं को सरल बनाने पर केंद्रित है। बताया गया कि शिमला में प्रोजेक्ट नमन का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को एक ही स्थान पर सहायता और जानकारी मिल सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। इनमें कर्नल आर. एस. परमार (सेवानिवृत्त), मेजर (डॉ.) रितु कालरा (सेवानिवृत्त), सूबेदार मेजर और ऑनररी लेफ्टिनेंट दिवाकर दत्त शर्मा (सेवानिवृत्त), हवलदार मोहन लाल चौहान (सेवानिवृत्त) और चीफ पेटी ऑफिसर गीतेश्वर शामिल हैं। इन पूर्व सैनिकों को आतिथ्य, वीर नारियों के कल्याण, युवा गतिविधियों, नशा विरोधी अभियान, उद्यमिता और समाज के उत्थान के क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



