नलबाड़ी (असम), 24 दिसंबर (हि.स.)। नलबाड़ी जिले में पाइकारकुची–केंदुकुची को जोड़ने वाले मार्ग पर एक सनसनीखेज डकैती की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर एक व्यापारी से दो लाख रुपये नकद लूट लिए।
सूत्रों के अनुसार, घटना बीती रात उस समय हुई जब व्यापारी उक्त मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने रास्ता रोककर उसे धमकाया और हथियार के बल पर उसके पास मौजूद नकदी छीन ली। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपितों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



