हथियार बंद बदमाशों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर की लूट

नोएडा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सोरखा पुस्ता के पास से हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नकदी आदि लूट लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

आशीष कुमार झा ने बताया कि वह सोरखा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह गांव रोजा जलालपुर गांव के पास स्थित एक कंपनी में 10 दिन पूर्व काम पर लगे थे। पीड़ित के अनुसार वह अपनी फैक्टरी से काम करके अपने दोस्त सन्नी के साथ बीती रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर के लिए आ रहा था। जैसे ही वह सोरखा पुस्ता के पास पहुंचा हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। पीड़ित के अनुसार उन बदमाशों ने उसके और दोस्त के साथ मारपीट कर उनके पास रखा हुआ दो कीमती मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, पर्स, नकदी आदि लूट लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने हवाई फायर भी किया, जिससे वह डर गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि घटना की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी