खड़गपुर : हथियार तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
खड़गपुर, 21 दिसंबर (हि. स.)। जिले में खड़गपुर टाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी और एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कुख्यात हथियार तस्कर दीपांकर शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे खड़गपुर टाउन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निमपुरा के जंगल इलाके में अवैध हथियारों का लेन-देन होने वाला है। सूचना मिलते ही खड़गपुर टाउन थाना के आईसी पार्थसारथी पॉल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ धीरज ठाकुर की निगरानी में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर निगरानी शुरू की।
रात करीब 8:30 बजे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा, जिसे पुलिस ने तुरंत दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से चार बंदूकें, एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक चाकू तथा 17 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब्त कारतूसों में 7.65 एमएम की 16 गोलियां और 8-एमएम की एक गोली शामिल है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीपांकर शुक्ला के रूप में हुई है, जो खड़गपुर के कुमारपाड़ा इलाके का निवासी बताया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह ये हथियार स्थानीय अपराधी आर. उमेश कुमार (खरीदा निवासी, पूर्व में आर्म्स एक्ट मामले में आरोपित) तथा झारखंड के जमशेदपुर निवासी राधेश्याम सिंह को सौंपने आया था, जो हाल ही में एनडीपीएस मामले में जेल से रिहा हुआ है।
रविवार शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में आईपीएस धीरज ठाकुर ने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इन हथियारों की डिलीवरी खड़गपुर क्षेत्र में एक हत्या की साजिश को अंजाम देने के उद्देश्य से की जा रही थी। पुलिस की सतर्कता से इस साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित दीपांकर शुक्ला के खिलाफ पहले से ही नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे अदालत में पेश कर आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर हथियारों के स्रोत, सप्लाई नेटवर्क और पूरे गिरोह की संलिप्तता की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से खड़गपुर और आसपास के इलाकों में शांति और सुरक्षा बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



