राजपोरा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

राजौरी, 23 दिसंबर (हि.स.)। राजौरी जिले के राजपोरा वन क्षेत्र में चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह अभियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 92वीं बटालियन और एसओजी ज़ाचलदारा ने संयुक्त रूप से चलाया था। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध स्थान की पहचान की गई, जिसके बाद वन क्षेत्र में आतंकियों के छिपाए गए गोला-बारूद और एक विस्फोटक उपकरण को बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई वस्तुओं में इंसांस राइफल के 90 राउंड, ऐके-47 के 90 राउंड और एक चीनी हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। बरामद सामग्री को आगे की जांच भेज दिया गया है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह