सेना दिवस आयोजनों के मद्देनजर प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम

जयपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों और परेड अभ्यास को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) जयपुर, डॉ. राजीव पचार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश के अनुसार सेना दिवस के दौरान महल रोड,हरे कृष्ण मार्ग जगतपुरा स्थित परेड स्थल पर परेड एवं फ्लाई-पास्ट अभ्यास के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं भवानी निकेतन परिसर में सेना के शौर्य एवं पराक्रम से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों की सुरक्षा तथा आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है,ताकि पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में कानून एवं लोक व्यवस्था बनी रह सके।

जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित स्थलों के 2 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, रैली अथवा प्रदर्शन आयोजित नहीं किए जाएंगे। वहीं इन स्थलों के 5 किलोमीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का हथियार लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत यह भी निर्देश दिए गए हैं कि महल रोड, सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं भवानी निकेतन परिसर के 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा, जिसे सक्षम अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं भवानी निकेतन परिसर के आसपास 2 किलोमीटर की परिधि में पतंग उड़ाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, ताकि कार्यक्रमों एवं सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन आदेशों का पालन करें और सेना दिवस के आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश