सेना भर्ती कार्यालय कटिहार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया आउटरीच कार्यक्रम
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कटिहार, 28 नवंबर (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) कटिहार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर निदेशक एआरओ एवं एनसीओ अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को अग्निवीर में भर्ती हेतु प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को अग्निपथ योजना के लाभों, विभिन्न विकल्पों, बोनस अंकों, दलाली विरोधी गतिविधियों व सावधानियों और पिछली प्रक्रिया में हुए बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को इस अग्निवीर योजना के माध्यम से थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती होकर देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के टीम के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया कि अग्निवीर योजना में चार साल की सेवा के लिए भर्ती किया जाता है, जिसमें जवानों को पहले साल हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलती है, जिसमें से 21 हजार रुपये उनके हाथ में आते हैं। बाकी 30% हिस्सा यानी 9 हजार रुपये एक खास कॉर्पस फंड में चला जाता है, जिसमें सरकार भी इतना ही पैसा जोड़ती है।
अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में अनुशासित जीवन जीने, अच्छी सैलरी और टैक्स-फ्री सेवानिधि के साथ भविष्य में नौकरी के अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत चार साल की सेवा पूरी होने पर अग्निवीरों को टैक्स-फ्री सेवानिधि मिलती है, जो 11.71 लाख रुपये तक होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



