उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आर्मी हॉस्पिटल में मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। भारत के पूर्व सैनिकों की सेवा और बलिदान की भावना को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मिलिट्री हॉस्पिटल,जयपुर द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए दो दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन साेमवार से शुरु हुआ। यह आयोजन सेना दिवस समारोहों की पूर्व संध्या पर किया गया। इस शिविर का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वरिष्ठ सैन्य एवं सिविल अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया।
यह अभिनव पहल पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को समग्र एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस मेगा मेडिकल कैंप में बोन एवं जॉइंट वेलनेस क्लिनिक की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें तत्काल एक्स-रे एवं बीएमडी जांच, प्रख्यात आर्थोपेडिक विशेषज्ञों द्वारा परामर्श तथा लाइव व्यायाम प्रदर्शन के साथ व्यक्तिगत फिजियोथेरेपी सत्र शामिल हैं। इसके साथ ही, हृदय रोग से संबंधित समग्र देखभाल के लिए विशेषज्ञ हृदय रोग चिकित्सकों द्वारा परामर्श, ऑन-साइट ईसीजी एवं ईको जांच की सुविधा तथा उसी दिन आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड ने बताया कि उनके कमांड क्षेत्र में लगभग 3,70,000 पूर्व सैनिक एवं 7,30,000 आश्रित हैं, जिनमें से लगभग 31,000 हृदय रोग तथा लगभग 16,000 अस्थि रोग (आर्थोपेडिक) से पीड़ित हैं। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह मेडिकल कैंप विशेष रूप से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को लक्षित, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने मिलिट्री हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा पूर्व में आयोजित स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों जैसे मेगा मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर तथा कार्डियक लैब की स्थापना का भी उल्लेख किया।
यह मेडिकल कैंप जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शन के लिए एक ही स्थान पर समस्त सुविधाएँ उपलब्ध कराने वाला केंद्र साबित हुआ, जो भारतीय सेना की अपने सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके परिवारों के कल्याण के प्रति सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चिकित्सकीय सेवाओं के अतिरिक्त, इस पहल का उद्देश्य पूर्व सैनिकों को सक्रिय, आत्मनिर्भर एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाए रखना तथा उनके सेवानिवृत्त जीवन में शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना भी रहा।
मिलिट्री हॉस्पिटल, जयपुर क्षेत्र के प्रमुख सैन्य चिकित्सा संस्थानों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए है, जो सेवारत एवं सेवानिवृत्त दोनों प्रकार के सैन्य कर्मियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए समर्पित है। यह मेगा मेडिकल कैंप करुणामय, समावेशी एवं सामुदायिक भावना से प्रेरित चिकित्सा सेवा की इसकी सोच का सशक्त प्रमाण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



