हिसार : हांसी की बिनौला फैक्ट्री में गिरा आर्मी का ड्रोन, लोगों में मचा हड़कंप

ड्रोन गिरने से हुई तेज आवाज से कर्मचारी घबराए,

ड्रोन में लगा था कैमरा

फैक्ट्री में गिरे ड्रोन को सेना के अधिकारी ले

गए अपने साथ

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। जींद रोड स्थित बंसल

इंडस्ट्रीज खल बिनौला मिल की छत पर सेना का एक ड्रोन गिर गया। मिल प्रबंधन ने तुरंत

इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी

विनोद शंकर ने शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर

मामले जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह ड्रोन सेना का था,

जो उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रास्ता भटक गया और मिल की छत पर आ गिरा। इससे

यहां काम कर रहे कर्मचारी घबरा गए। घटना की जानकारी मिलने पर सेना के अधिकारी भी शहर

थाना पुलिस से संपर्क कर मौके पर पहुंचे। और ड्रोन की हालत का निरीक्षण किया और उसे

अपने कब्जे में ले लिया। और जांच के बाद उसे अपने साथ ले गए।

मिल के अकाउंटेंट प्रेम ने बताया कि गुरुवार सुबह

करीब 10:30 बजे फैक्ट्री में काम कर रहे थे कि इसी दौरान छत पर किसी भारी वस्तु के

गिरने की तेज आवाज आई। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने जब छत पर छोटी हेलिकॉप्टरनुमा

चीज गिरती देखी तो सभी कर्मचारी घबरा गए थे। छत पर ड्रोन गिरने के बाद उन्होंने तुरंत

इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इसके कुछ देर बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मौके

पर पहुंचे और ड्रोन की जांच के बाद उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि ड्रोन के

नीचे कैमरा लगा हुआ था। और यह देखने में हेलिकॉप्टर जैसा लग रहा था।

डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि सुबह पुलिस को

सूचना मिली थी कि एक काॅटन फैक्ट्री की छत पर छोटे हेलिकॉप्टर जैसी वस्तु गिरने की

सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पाया कि यह सेना का ड्रोन था जो किसी कारण

वश यह गिर गया।‌ उन्होंने बताया कि ड्रोन में कोई तकनीकी खराबी आई थी या वह किसी ओर

वजह से गिर गया था इसकी अंतिम पुष्टि सेना ही करेगी। उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित

सभी औपचारिकताएं पूरी कर ड्रोन सेना के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया ली। उन्होंने

बताया कि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि

से आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

आर्मी प्रवक्ता बोले-पक्षियों के झुंड से टकराकर

नीचे गिरा

पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि उनकी

हिसार आर्मी कैंट के मेजर से बात हुई थी। उन्होंने माना है कि टेस्टिंग के दौरान ड्रोन

गिर गया। बताया गया है कि यह ड्रोन हिसार आर्मी कैंट से उड़ा था। जहां यह गिरा है,

उसकी कैंट से दूरी करीब 15 किलोमीटर है। हमने आर्मी से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। ड्रोन

की क्षमता के बारे में आर्मी द्वारा अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। उधर, इस संबंध में

आर्मी के प्रवक्ता ने कहा है कि पक्षियों के झुंड से टकराने की वजह से यह ड्रोन नीचे

गिर गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर