सेना अधिकारियों ने किश्तवाड़ काउंटर-टेरर ऑपरेशन में शहीद हवलदार को अंतिम श्रद्धांजलि दी
- Neha Gupta
- Jan 20, 2026

जम्मू, 20 जनवरी । सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को हवलदार गजेंद्र सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कल किश्तवाड़ जिले के चतरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान ड्यूटी के दौरान अपनी जान दे दी।
विशेष बल के जवान हवलदार गजेंद्र सिंह 18 और 19 जनवरी की मध्यरात्रि को चल रहे ऑपरेशन ट्रैशी-I के हिस्से के रूप में आतंकवाद विरोधी अभियान को बहादुरी से अंजाम देते हुए शहीद हो गए।
एक्स पर एक पोस्ट में, व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि जीओसी, व्हाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक विशेष बलों के हवलदार गजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 18-19 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को चल रहे ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान सिंगपुरा क्षेत्र में एक काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन को वीरतापूर्वक अंजाम देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
पोस्ट में आगे कहा गया कि हम उनके अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्य के प्रति निस्वार्थ समर्पण का सम्मान करते हैं और इस गहन दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
---------------



