आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर में वार्षिक खेल दिवस 2025 का आयोजन, समावेशिता का दिया गया संदेश

एपीएस

कोलकाता, 26 दिसंबर (हि. स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल बैरकपुर में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेल दिवस 2025 का भव्य आयोजन शुक्रवार को उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस वर्ष आयोजन की थीम “समावेशी भारत – हम हैं चैंपियन” रही, जिसमें खेल भावना के साथ एकता और समावेशिता का संदेश प्रमुख रूप से उभरकर सामने आया।

कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध तीरंदाज, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और विश्व चैंपियन डोला बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया। स्कूल के चेयरमैन ब्रिगेडियर आशीष हुड्डा (सेना मेडल) ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के गायन दल द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराया गया, जो गर्व, संकल्प और उद्देश्य का प्रतीक रहा। कबूतरों को मुक्त कर शांति और सद्भाव का संदेश दिया गया। वरिष्ठ माध्यमिक समन्वयक महुआ हाजरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

छात्र दलों द्वारा प्रस्तुत अनुशासित और समन्वित मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें ट्रैक रेस और 400 मीटर मिश्रित रिले दौड़ प्रमुख रहीं। विद्यार्थियों ने जोश, सहनशक्ति और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

समावेशिता और राष्ट्रीय एकता को दर्शाती आकर्षक झांकी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डोला बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक समरसता को भी मजबूत करता है। उनके प्रेरक शब्दों ने विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन माध्यमिक समन्वयक कविता रुद्रा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर