शोपियां के तुलरान में आग लगने से सेब के करीब 400 से 500 क्रेट हुए खराब

श्रीनगर 11 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान में बुधवार देर रात आग लगने से बशीर अहमद पैरी के सेब के करीब 400 से 500 क्रेट खराब हो गए।

जानकारी के अनुसार आग एक स्टोरेज शेड के अंदर लगी। इससे पहले कि स्थानीय लोग आग पर काबू पाते काफी नुकसान हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग तेजी से फैली जिससे स्टोर किए गए फल-सब्जियों को बचाने के लिए बहुत कम समय मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्नि शामक दल मौके पर पहुंच गए और आग लगने के कारण पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी । हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है जबकि सेब के स्टॉक को काफी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता