हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाना एक युवक को पड़ा भारी पड़ गया। रुड़की पुलिस ने फालोवर और रीच बढ़ाने के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग कर बनाई रील को वायरल करने के मामले में आजम नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि कोतवाली रुड़की पुलिस ने आजम पुत्र अमीर अहमद निवासी उमर बिन खताब मस्जिद के पास, भारत नगर, रूड़की जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का आराेप है कि आजम ने सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब एवं फेसबुक पर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए हैं। जिससे क्षेत्र में रोष उत्पन्न हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



