हिसार : गुरु तेग बहादुर के 350 वे शहीदी दिवस को समर्पित लाइट एंड साउंड शो में भावुक हुए श्रद्धालु
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
हिसार, 29 नवंबर (हि.स.)। गुरु तेग बहादुर जी के 350वे शहीदी दिवस को समर्पित
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मॉडल टाउन में शाम लाइट एंड साउंड शो, धर्म हेतु
साका जिनि का किया का आयोजन किया गया। इसमें गुरु तेग बहादुर के जीवन के सफर,
भाई मती दास, भाई सती दास व भाई दयाला जी की लासानी शहादतों को दिखाया गया।
लाइट एंड साउंड शो में श्रद्धालुओं ने हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर जी की
वीर गाथा और उनके सर्वोच्च बलिदान को महसूस किया। शो की शुरुआत श्री गुरु तेग बहादुर
जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर व सूत्रधार हरविंदर पाल सिंह सोढ़ी ने हुई।
इस शो को पंजाबी रंगमंच पटियाला के लगभग दो दर्जन कलाकारों ने मंच पर जीवंत कर दिया।
मंच पर स्क्रीन की सहायता से ऐतिहासिक दृश्य व घटनाएं बहुत रोचक ढंग से दिखाई गई। मंच
पर स्क्रीन के सहारे कलाकारों ने हाथियों के पैरों तले कुचलने के सीन व बादशाह औरंगज़ेब
का रोल करने वाले टीवी कलाकार ने अपने अभिनय से शो में जान डाल दी। दर्शकों ने सांस
रोक शो देखा। बहुत से दर्शक हाथ जोड़ कर बैठे थे और कई महिला दर्शकों की आंखों में आंसू
देखे गए। शो में दिखाया गया कि कैसे तेज आंधी के बीच अफरा-तफरी मचने पर भाई जैता जी
आगे आए और उन्होंने गुरुसाहिब का पावन सीस श्रद्धापूर्वक उठाकर कपड़े में लपेट लिया।
वे दिन में छिपते और रात में चलते हुए श्री कीरतपुर साहिब पहुंचे, जहां गुरु गोबिंद
सिंह जी को पिता का शीश भेंट किया। इस बहादुरी से प्रभावित होकर गुरु गोबिंद सिंह जी
रंगरेटे गुरु का बेटा कहकर भाई जैता जी को आशीर्वाद दिया।
गुरु जी का पावन सीस कीरतपुर से नगर कीर्तन के रूप में श्री आनंदपुर साहिब
पहुंचा, जहां उसका संस्कार किया गया। शहीदियों के दृश्य आते ही पंडाल में सन्नाटा छा
गया। शो में भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की शहादत को आग में जलते, आरे
से चीरते और उबलते पानी में शहीद होते इन तीनों महापुरुषों के दृश्य देखकर संगत भावुक
हो गई।कार्यक्रम में पार्षद संजय डालमिया मुख्य अतिथि रहे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी के पूर्व मेंबर सुखसागर सिंह ने सभी कलाकारों को सरोपा देकर सन्मानित
किया। मंच संचालन दादार सिंह ने किया। शो के दौरान पीएफ कमिश्नर सरदार गुरुदेव सिंह
खास मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दलजिंदर सिंह, जीत सिंह, अमितजीत
सिंह, तेज सिंह, जीत सिंह बांगा, अमरजीत सिंह, संजीव सिंह, गुरदीप सिंह चावला, साहिल
सिंह, हरजीत सिंह, बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, कुलवंत सिंह राजू आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



