इटानगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। असम राइफल्स के नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत, असम राइफल्स की खोंसा बटालियन ने अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के देवमाली स्थित वांगचा राजकुमार सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन किया है। यह यात्रा गुजरात के राजकोट जिले के प्रांसला गांव में वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 26वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेने के लिए आयोजित किया गया है।
खोंसा बटालियन के उत्तरदायित्व क्षेत्र से कुल 11 छात्र इस यात्रा में भाग ले रहे हैं, जो 27 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इस यात्रा को अरुणाचल प्रदेश सरकार के भूविज्ञान, खनन और खनिज मंत्री वांकी लोवांग ने आज देवमाली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करना और पूर्वोत्तर के युवाओं को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास की प्रगति से अवगत कराना है।
राष्ट्रीय एकता यात्रा प्रतिभागियों को देश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से बातचीत करने, अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और सामाजिक सद्भाव, एकता और सांस्कृतिक विविधता के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को सकारात्मक दिशा देना और उन्हें मादक पदार्थों के खतरे और उग्रवाद की ओर आकर्षित होने से रोकना भी है।
इस दौरे का आयोजन पूर्वोत्तर के युवाओं के समग्र विकास और पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति, सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के प्रति असम राइफल्स की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



