आशा कर्मियों का सब्र जवाब दे रहा, बुधवार शाम तक हड़ताल जारी
- Admin Admin
- Dec 25, 2025


पश्चिम मेदिनीपुर, 25 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन के आह्वान पर 23 दिसंबर से शुरू हुआ आशा कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार शाम तक भी जारी रहा। न्यूनतम मासिक वेतन 15 हजार रुपये निर्धारित करने, प्रोत्साहन राशि सहित सभी बकाया के भुगतान, कार्यरत अवस्था में मृत आशा कर्मी के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता, वर्ष में 24 दिन की छुट्टी समेत कुल आठ सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल लगातार चल रहा है।
राज्यव्यापी हड़ताल के तहत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर-एक व दासपुर-दो, घाटाल तथा चंद्रकोणा-एक व चंद्रकोणा-दो ब्लॉकों की आशा कर्मियों ने भी हड़ताल में सक्रिय भागीदारी की। दासपुर-एक और दासपुर-दो ब्लॉक की आशा कर्मियों ने दासपुर में एकत्र होकर रैली और सभा आयोजित की, जिसमें लगभग सौ से अधिक आशा कर्मी शामिल रहीं।
वहीं, घाटाल ब्लॉक की आशा कर्मियों ने बरदा चौक पर प्रतीकात्मक पथावरोध कर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। चंद्रकोना-एक और दो ब्लॉक की आशा कर्मियों ने खीरपाई में सभा व रैली निकालकर आंदोलन को और तेज कर दिया।
पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन की अध्यक्ष कृष्णा प्रधान को बुधवार देर शाम फोन करने पर उन्हींने बताया कि सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।
उन्होंने साफ कहा कि बुधवार शाम तक की स्थिति के अनुसार, जब तक आशा कर्मियों की जायज मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



