एएसआर कप सीजन छह की हुई धमाकेदार शुरुआत, सीवान और बेगूसराय ने की जीत के साथ आगाज
- Admin Admin
- Dec 12, 2025

अररिया 12 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में एमएससीसी की ओर से हरेक साल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट एएसआर कप सीजन छह की शुरुआत धमाकेदार ढंग से हुई। पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत और शरीम अकरम की स्मृति में आयोजित एएसआर कप सीजन छह का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज विश्वास ने किया। सबसे पहले टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण विधायक के द्वारा किया गया। उसके बाद पहले मैच के सीवान और मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों का परिचय विधायक ने किया।
मैच प्रारंभ होने से पहले दोनों दिवंगत क्रिकेटर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।जिसके बाद राष्ट्रगान और बैलून और शांति का संदेश कबूतर उड़ाकर टूर्नामेंट का आगाज किया गया।
टूर्नामेंट का पहला मैच सरवर इलेवन मुजफ्फरपुर और जगजीवन हॉस्पिटल सीवान के बीच खेला गया।जिसमें सीवान के कप्तान मनीष गिरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया।निर्धारित 15 ओवर के मैच में मुजफ्फरपुर की पारी शुरुआती दौर में लड़खड़ाई। लेकिन उसके बाद सन्नी के 29 गेंदों में नाबाद 58 रन,टिंकू कुमार के 8 गेंदों पर धुआंधार 30 रन,विवेक कुमार के 22 गेंदों पर 23 रन और सक्षम सिंह के 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी के बदौलत मुजफ्फरपुर ने 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए।सीवान की ओर से मुलायम यादव ने 25 रन देकर 3,अनुज गुप्ता ने 23 रन देकर 2,रवि सिंह ने 33 रन देकर 1 और अंशु मिश्रा ने 18 रन देकर 1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी सीवान की टीम ने 13.5 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 142 रन बना लिया और 4 विकेट से सीवान ने अपना पहला मैच जीत लिया।सीवान की ओर से बिट्टू तिवारी ने 17 गेंदों पर 47, रवि सिंह ने 27 गेंदों पर नाबाद 44, शुभम ने 23 गेंदों पर 24 और मुलायम यादव ने 9 गेंदों पर 20 रनों का योगदान अपने टीम को दिया। मुजफ्फरपुर की ओर से अंकित कुमार ने 19 रन देकर 1,टिंकू कुमार ने 42 रन देकर 1, चंदन चक्रवर्ती ने 27 रन देकर 1 और किसलय कुमार ने 19 रन देकर 1 विकेट लिए। मैच के अंपायर के रूप में अमित रंजन और वेद प्रकाश थे।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच बेगूसराय शांति निकेतन और समस्तीपुर विश्वनाथ इलेवन के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक भरा रहा। बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। समस्तीपुर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 14 ओवर में सोनू यादव के 28 गेंद पर 81, मोनू के 18 गेंद पर 23, अमन के 20 गेंद पर 66 और मृत्युंजय के 8 गेंद पर 21 रनों की बदौलत अपने 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से विशाल ने 58 रन देकर एक, अमित ने 25 रन देकर दो, कृष्ण ने 46 रन देकर दो और सोनू ने 37 रन देकर एक विकेट झटके।
लक्ष्य 222 रन का पीछा करने के लिए बेगूसराय की टीम ने 13.3 ओवर में ही अपने आठ विकेट खोकर 226 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। बेगूसराय की ओर से गुड्डू यादव ने 26 गेंद पर 80, विशाल ने 6 गेंद पर 24, अब्दुल ने 13 गेंद पर 23 रन की पारी खेली।
गुड्डू यादव ने 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाकर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। समस्तीपुर की ओर से दीपक ने 47 रन देकर दो,मृत्युंजय ने 24 रन देकर दो, बाबा राजपूत ने 74 रन देकर एक और सोनू यादव ने 6 रन देकर एक विकेट लिए। इस तरह बेगूसराय ने 2 विकेट से मैच जीत लिया।आतिशी पारी खेले गुड्डू यादव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
फारबिसगंज में होने वाला एएसआर कप टेनिस बालक मिनी वर्ल्ड कप कहलाता है,जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेनिस बॉल के खिलाड़ी अलग अलग टीमों का हिस्सा लेते हैं और यूट्यूब के दो स्पोर्ट्स चैनल पर इसका लाइव प्रसारण होता है। खेल के आयोजक भास्कर सिंह और कुणाल सिंह ने बताया कि शनिवार को पहला मैच भागलपुर और पटना के बीच खेला जाएगा,जबकि दूसरा मैच आयोजक एमएससीसी और अररिया के बीच खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



