गठबंधन पर चर्चा अमित शाह स्तर पर होगी, 15 फरवरी से पहले औपचारिक चर्चा नहीं: असम मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि एनडीए के भीतर गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्तर पर ही होगी। उन्होंने संकेत दिया कि अमित शाह के असम दौरे के दौरान भी इस विषय पर बातचीत होने की संभावना है।

राज्य भाजपा कार्यालय में आयोजित कोर कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बीती रात मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 15 फरवरी से पहले गठबंधन को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं होगी, हालांकि अनौपचारिक रूप से कुछ समझ बनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) दोनों एनडीए के घटक हैं, लेकिन दोनों दलों का हर स्तर पर एक साथ रहना संभव नहीं है। इसके लिए नए राजनीतिक समीकरण तलाशने होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीपीएफ या यूपीपीएल कांग्रेस या किसी अन्य दल के साथ नहीं जाएंगे।

असम गण परिषद (एजीपी) के साथ सीट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव को आधार वर्ष मानकर ही एजीपी के साथ समझौता किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि किसी भी राष्ट्रीय दल के लिए अपने मौजूदा विधायकों वाली सीटें छोड़ना संभव नहीं होता।

कोर कमेटी की यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक और राजनीतिक रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश