असम में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 29 दिसंबर (हि.स.) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से उन्नत बुनियादी ढांचे में एक और महत्वपूर्ण जोर किया गया है। उन्होंने गुवाहाटी में पुलिस आयुक्त कार्यालय भवन तथा स्वचालित शहरी निगरानी प्रणाली के उद्घाटन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित इन दोनों परियोजनाओं से सुरक्षा, संरक्षा, स्थायित्व और जनसुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सकेगा। विशेष रूप से नया पुलिस आयुक्त कार्यालय भवन अत्याधुनिक तकनीकी मानकों और बेहतर सार्वजनिक अनुभव के साथ एक ही छत के नीचे पुलिस विभाग की प्रमुख सुविधाओं वाला महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह भवन राज्य की जनता के लिए अधिक प्रभावी और सुलभ पुलिस सेवा प्रदान करने में सहायक होगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई न्याय संहिता से संबंधित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा राज्य के प्रत्येक जिले में तैनात किए जाने वाले फॉरेंसिक मोबाइल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश