बोले- महाराज ने हमें मानवता का महान संदेश दियाः सीएम
नगांव (असम), 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सतपाल महाराज ने हमें मानवता का ज्ञान दिया है तथा सनातन धर्म के आदर्शों के साथ-साथ मानव समाज में एकता और सद्भाव का सृजन कर हमें महान संदेश दिया है।
ये बातें नगांव जिलांतर्गत कलियाबर के सोलंग स्थित हंस नामबोध आश्रम में गुरुवार को आयोजित सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अपने संबोधन में कही।
सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक, सतपाल महाराज से अनुरोध किया कि वह सभी को आशीर्वाद दें ताकि इस आशीर्वाद की शक्ति से सभी एक साथ रहें, मिलकर आगे बढ़ें और असम के सभी लोग सुख, शांति, समृद्धि और अहिंसा के साथ अपना जीवन व्यतीत करें।
उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में जब भी यहां सद्भावना सम्मेलन आयोजित होगा मैं आपके बीच उपस्थित रहूंगा।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



