असम में अपराध के मालमों में आई कमी, अवैध बांग्लादेशी भेजे वापस : मुख्यमंत्री सरमा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को बताया कि असम में अपराध के मालमों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस भेजा गया है।
गुवाहाटी में नव वर्ष के पहले दिन गुरुवार को पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में असम देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि 2021 में जहां 1,33,239 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में यह संख्या घटकर 43,748 रह गई है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीनों में करीब 2,000 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हमने फैसला किया है कि एक सप्ताह के भीतर हम उन लोगों को भी वापस भेज देंगे, जिन्हें विदेशी न्यायाधिकरण की ओर से विदेशी के रूप में पहचाना गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम की अर्थव्यवस्था 45 प्रतिशत की विकास दर के साथ देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है। यह ‘सोने वाले असम’ के लिए एक नया इतिहास है। असम अब आंदोलनकारी राज्य से बदलकर देश के सबसे तेजी से विकसित राज्यों में शामिल हो गया है। असम अब देश के अग्रणी निवेश गंतव्यों में शामिल हो चुका है। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक मंच में भी असम को स्थान मिला है। इस मंच के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में असम के मुख्यमंत्री को शामिल किया जाना, राज्य के लिए निवेश के क्षेत्र में एक विशेष मान्यता है।
उन्होंने कहा कि 27 हजार करोड़ रुपये की टाटा सेमीकंडक्टर परियोजना के बाद असम में अग्रणी ब्रांडों द्वारा मोबाइल निर्माण कारखाने स्थापित किए जाएंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम कैंसर उपचार के लिए प्रोटॉन थेरेपी मशीन स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। 500 करोड़ रुपये की लागत से लगने वाली यह मशीन राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगी।
मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुवाहाटी–नॉर्थ गुवाहाटी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। वहीं उससे पहले जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी 35 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। कोकराझाड़–गेलेफु रेल लाइन की भी आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि बाशबारी में रेलवे कोच निर्माण कारखाना स्थापित किया जाएगा, जबकि गोहपुर–नुमलीगढ़ के बीच सुरंग के माध्यम से रेल एवं रोड संपर्क की योजना है। यह तकनीक का सबसे बड़ा कारनामा होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन को 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये करने की घोषणा की। सत्रों के उदासीन भक्तों को प्रतिमाह 1,500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा अरुणोदय लाभार्थियों के खातों में 20 फरवरी को 8,000 रुपये जमा किए जाएंगे, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री का बिहू उपहार बताया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गायक जुबीन गर्ग की फिल्म ‘रै रै बिनाले’ से सरकार को प्राप्त दो करोड़ 90 लाख रुपये का एसजीएसटी (राज्य वस्तु एवं सेवा कर) कलागुरु फाउंडेशन को सौंपा जाएगा। साथ ही जुबीन गर्ग की मृत्यु से जुड़े मामले में त्वरित प्रगति के लिए विशेष सरकारी अधिवक्ता की नियुक्ति और विशेष अदालत के गठन के लिए उच्च न्यायालय में आवेदन किया जाएगा।
नववर्ष के पहले दिन मुख्यमंत्री ने ‘बाबू आंसनी’ योजना की भी घोषणा की, जिसके तहत स्नातकोत्तर छात्रों को दो हजार रुपये और स्नातक छात्रों को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए अभिभावकों की वार्षिक आय चार लाख रुपये से कम होना अनिवार्य होगा।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



