गायक समर हजारिका के निधन पर मुख्यमंत्री सरमा ने जताया शोक

गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने माघ बिहू के उरुका के दिन मंगलवार काे असम की सांस्कृतिक जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और प्रसिद्ध कलाकार समर हजारिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश में कहा कि समर हजारिका के निधन का समाचार अत्यंत मर्माहत करने वाला है और यह असम की सांस्कृतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि दिवंगत कलाकार ने अपने गायन और रचनात्मक योगदान से असमिया संगीत और सिनेमा को समृद्ध किया।

समर हजारिका, महान गायक और सांस्कृतिक प्रतीक डॉ. भूपेन हजारिका के कनिष्ठ भ्राता थे। उन्होंने आकाशवाणी और विभिन्न संगीत एलबमों के लिए गीत गाए, साथ ही कई असमिया फिल्मों में पार्श्वगायक के रूप में ख्याति अर्जित की। उनकी आवाज में सजी ‘प्रथम मरमे जदि’ और ‘इ जे रणांगणर कहानी’ जैसी कालजयी रचनाएं आज भी श्रोताओं के हृदय में जीवंत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समर हाज़रिका का निधन ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इस शोकाकुल क्षण में उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश