जुबीन गर्ग की मौत की जांच में नई गति, विशेष सरकारी अधिवक्ता की होगी नियुक्ति : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
गोलाघाट (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले की जांच प्रक्रिया में नई गति आई है और राज्य सरकार इस दिशा में अहम फैसले लेने जा रही है।
गोलाघाट जिले के बोकाखात में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि 9 जनवरी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस मामले के लिए एक विशेष सरकारी अधिवक्ता की नियुक्ति की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष सरकारी अधिवक्ता द्वारा विशेष अदालत में सुनवाई के लिए आवश्यक समय सीमा की जानकारी दिए जाने के बाद, सरकार विशेष अदालत के गठन के लिए आवेदन करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को निर्धारित है।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्पष्ट किया कि सरकार इस प्रकरण में पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जांच व न्यायिक कार्रवाई को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



