गुवाहाटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राज्य भाजपा के मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में उपस्थित होकर महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का उज्ज्वल नक्षत्र बताते हुए कहा कि एक पत्रकार, कवि, समाज सुधारक और दूरदर्शी जननायक के रूप में उनका अतुलनीय व्यक्तित्व सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने वाजपेयी को मूल्यों की राजनीति का पथप्रदर्शक बताते हुए कहा कि उनके आदर्श और विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
अटल स्मृति वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के जीवन, कृतित्व और योगदान पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



