विधानसभा चुनाव न लड़ने के लिए कांग्रेस विधायक ने की करोड़ों की पेशकश : युवा कांग्रेस अध्यक्ष
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
हैलाकांदी (असम), 16 जनवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जुबेर आनम ने आरोप लगाया है कि एक कांग्रेस विधायक ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव न लड़ने के बदले तीन से पांच करोड़ रुपये की पेशकश की थी। यह सनसनीखेज आरोप उन्होंने लाला बाइपास में आयोजित एक पदयात्रा के दौरान सार्वजनिक रूप से लगाया, जिससे कांग्रेस के भीतर टिकट वितरण को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।
जुबेर आनम ने कहा कि वह अल्गापुर–काटलीछड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के दावेदार हैं और इसी कारण उन्हें चुनाव से पीछे हटने के लिए करोड़ों रुपये का ऑफर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसी कांग्रेस विधायक ने एक अन्य टिकट प्रत्याशी, जो पेशे से अभियंता हैं, को भी उम्मीदवार न बनने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की थी।
इस बयान से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा पहले लगाए गए उन आरोपों को बल मिला है, जिनमें उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कांग्रेस टिकट वितरण के दौरान बड़े पैमाने पर धन के लेन-देन की बात कही थी। पार्टी के भीतर से आए इन आरोपों ने कांग्रेस नेतृत्व को असहज स्थिति में डाल दिया है।
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



