कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर कार्रवाई, शहनवाज अहमद निलंबित

गुवाहाटी, 7 जनवरी (हि.स.)। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने पार्टी अनुशासन के उल्लंघन के आरोप में संयुक्त सचिव शहनवाज अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई के निर्देश पर की गई।

एपीसीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शहनवाज अहमद पर घोर अनुशासनहीनता, पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने और कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक वैमनस्य फैलाने के आरोप हैं। निलंबन अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।

आदेश पर एपीसीसी महासचिव (संगठन) बिपुल गोगोई के हस्ताक्षर हैं। निलंबन आदेश की प्रतियां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों को भेजी गई हैं। निलंबन पर शहनवाज अहमद की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश